Connect with us

Patran

International Women day

Published

on

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, पातड़ा की तरफ से प्रभु मिलन भवन में महिला दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ पटियाला जोन की निर्देशिका बी के शांता दीदी जी, बी के पिंकी, बी के तमन्ना दीदी भी पटियाला से पहुंचे। बी के पिंकी ने कहा कि आज के आधुनिक युग में भी महिला अपने आप को डरी हुई महसूस करती है। महिला को शिक्षित होने के साथ साथ उनका शशक्तिकरण भी होना जरूरी है। इस अवसर बी के शांता ने कहा कि आज भी हर कोई घर में माँ चाहता है, पत्नी चाहता है, बहन चाहता है पर बेटी कोई नही चाहता उन्होंने कहा कि बेटी घर का शिंगार है कन्या ही 21 कुल का उद्धार करती है। इस अवसर पर मदर इंडिया स्कूल की डायरेक्टर बहन वीना ने कहा कि आज की नारी किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है उन्होंने झांसी की रानी, मदर टेरेसा, इन्द्रा गांधी और कल्पना चावला के उदाहरण देते हुए कहा कि हमें भी उनसे प्रेरित होना चाहिए। बी के तमन्ना बहन ने सबको होली की बधाई देते हुए कहा कि होली का अर्थ है कि जो बात हो ली उसे भूल कर आगे बढ़ना चाहिए। अंत में ब्रह्माकुमारीज़ पातड़ा की संचालिका बी के निशा ने सबका धन्यवाद किया।

Patran

Patran (Patiala) Divya Samarpan Samaroh

Published

on

By

Continue Reading

News

Raksha Bandhan programe at Patran

Published

on

By

Continue Reading

Brahma Kumaris Patiala